चंडीगढ़। 62वें सुब्रतो कप फॉर बॉयज अंडर-14 में मिनर्वा पब्लिक स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल में टीम का सामना केरल के साथ था और यहां मिनर्वा बॉयज को 1-0 से रोमांचक जीत मिली।
क्वार्टर फाइनल मैच में मिनर्वा स्कूल ने केरल को टक्कर दी और पहले मिनट से ही दोनों टीमों ने गोल के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए। मिनर्वा ने मूव बनाए, लेकिन दूसरी ओर से केरल के प्लेयर्स भी गोल को सेव करते रहे। मिनर्वा ने भी अपने डिफेंस को संभाले रखा। पहले हाफ में दोनों को कामयाबी नहीं मिली और स्कोर 0-0 रहा।
दूसरे हाफ में मिनर्वा स्कूल के कोच ने चेंज किए और गेम को तेज करने का फैसला किया। इसमें उन्हें कामयाबी मिली, लेकिन केरल ने गोल को बचाए रखा। मैच के अंतिम मिनटों में मिनर्वा ने सफल मूव बनाया। बिकाश ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गोल दागते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद कोई गाेल नहीं हुआ और मिनर्वा ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली।