- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन कुमार ने इंदौर में की शिष्टाचार भेंट
चंडीगढ़. श्री हिंदू तख़्त की सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन को लेकर गतिविधियां अब पंजाब के साथ-साथ लगभग सारे देश में सरगम हो रही हैं। इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से श्री हिंदू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार की भेंट को चुनावी गठबंधन या समर्थन से जोड़ा जा रहा है । ऐसे में यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की श्री हिंदू तख़्त आने वाले चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज करवा सकता है ।
श्री विश्वनाथ वाराणसी में साधु संतों से मेलजोल के बाद श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने उज्जैन महाकाल के दौरे के दौरान , कैलाश विजयवर्गीय से शिष्टाचार भेंट की।दरअसल जैसे-जैसे 2024 चुनाओं का समय नजदीक आ रहा है , वैसे-वैसे श्री हिंदू तख़्त लगभग सारे देश में हिंदुओं को अपने संग जोड़ रहा है।