Breaking News

डीईईओ सुधीर कालड़ा ने राज्य पुरस्कार गाइड टेस्टिंग कैंप का किया निरीक्षण

  • छात्राओं का प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का आह्वान किया

अम्बाला. भारत स्काउट एवं गाइड हरियाणा के तत्वाधान में राज्य स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केंद्र अंबाला छावनी में आयोजित पंच दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड टेस्टिंग कैंप के आज समापन दिवस के अवसर पर डीईईओ सुधीर कालड़ा ने निरीक्षण किया। इस टेस्टिंग कैंप में हरियाणा के विभिन्न जिलों से 217 गाइड्स (छात्राओं) एवं पांच गाइड कैप्टन ने भाग लिया। कैंप के दौरान गाइड छात्राओं को टेंट लगाना सिखाया गया। निरीक्षण के दौरान डीईईओ ने देखा की विभिन्न जिलों से आई हुई छात्राओं ने लैशिंग और नोट की सहायता से अपने-अपने जिलों के टेंट लगाए हुए थे व टैंट की सजावट के साथ-साथ पर्यावरण एवं प्रकृति के संरक्षण का भी ध्यान रखा गया था। इसके साथ-साथ उन्होंने देखा कि छात्राओं को शिविर के दौरान गाइडिंग चिन्ह, मोटो, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, कैंप नियम, सैल्यूट, हैंड शेक, पेट्रोलिंग सिस्टम, मैपिंग, विभिन्न प्रकार की गांठे, कैंप क्राफ्ट तथा प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बारे में बताया गया। इस संदर्भ में उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई नोटबुक्स का अवलोकन किया। शिविर के दौरान इन गाइड छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के गुरु भी सीखे । उन्होंने सीखा की किस प्रकार अचानक भूकंप आने पर बाढ़ आने पर और आगजनी होने पर ऐसी आपदाओं से सुरक्षित बच निकलने के क्या-क्या तरीके हो सकते हैं। निरीक्षण उपरांत डीईईओ सुधीर कालड़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक स्काउट के तीन कत्र्तव्यों क्रमश: ईश्वर के प्रति कर्तव्य, औरों के प्रति कर्तव्य एवं स्वयं के प्रति कर्तव्य के बारे विस्तार से बताते हुए छात्राओं को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया। सभी 217 गाइड छात्राओं और 5 गाइड कैप्टन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और शिविर की सफलता पर कैंप इंचार्ज पुष्पा देवी, डीओसी गाइड भूपेंदर कौर, मीना कंबोज, रितु यादव नेहा, अमीर जहां, पूनम अनुराधा और अनिल कौशिक को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *