Breaking News

9.90 करोड़ रुपये से जगमगाएगा पंचकूला, स्थानीय निकाय निदेशालय ने दी मंजूरी

पंचकूला. शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने पंचकूला में मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट से बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के लिए सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के कार्य के लिए मंजूरी दे दी है। दिव्य नगर योजना के तहत तकनीकी मंजूरी और बजट आवंटन, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम, पंचकूला को 9.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम फाइनेंस एवं कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक में शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को एलइडी में बदलने को मंजूरी दे दी थी। इस कार्य पर 9 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। टेक्निकल अप्रूवल के लिए यूएलबी के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को एलइडी में बदला जाएगा। इसके अंतर्गत आधी राशि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वहन की जानी है। एलइडी लगने के बाद शहर जगमगा उठेगा। एलइडी खरीदने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है। इसमें कमांड एंड कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पैनल लगे होंगे। एक ही स्थान से सभी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम आपरेट होगा। आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। बता दें कि इससे पहले ईईएसएल ने एमसी एरिया में लगी सोडियम और सीएफएल लाइट्स की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगानी थी। स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले एजेंसी शहर में कुल स्ट्रीट लाइटिंग और डार्क स्पॉट्स का सर्वे भी किया था। इस सर्वे के आधार पर पंचकूला में कुल 18,500 के आसपास एलईडी लाइट्स लगाई जानी है। यूएलबी ने निगम को अपने स्तर पर एलईडी लाइट्स लगाने से रोक दिया था। यूएलबी के अफसरों का तर्क था कि हरियाणा गवर्नमेंट की पूरे राज्य में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है। पूरे स्टेट के चार या पांच क्लस्टर बनाकर विभिन्न एजेंसियों को एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम अलाट किया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *