Breaking News

खालसा कॉलेज में विश्व पर्यटन दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

करनाल। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंटर स्कूल कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करनाल एवं आसपास के अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पर्यटन प्रबंधन विभाग एवं पर्यटन क्लब के इंचार्ज डा. सोनिया वधावन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर शानदार एवं प्रेरणादायक पोस्टर, कोलाज और पेंटिंग बनाई। कोलाज में एसबीएस स्कूल की तन्वी ने पहला, प्रताप पब्लिक स्कूल की ऐंजल सैनी ने दूसरा तथा गुरु नानक गल्र्स स्कूल की मन्नू सैनी ने तीसरा पुरस्कार जीता। पोस्टर लेखन में एसबीएस स्कूल की उमंगप्रीत ने पहला, प्रताप पब्लिक स्कूल की पलक ने दूसरा तथा गुरु नानक गल्र्स स्कूल की सोनिया ने तीसरा पुरस्कार जीता। पेंटिंग में श्री कृष्णा प्रणामी स्कूल की महक ने पहला, प्रताप पब्लिक स्कूल की अनुराधा ने दूसरा तथा गुरु नानक गल्र्स कॉलेज की गुरप्रीत कौर ने तीसरा पुरस्कार जीता। प्रो. शशि मदान, प्रो. अंजू चौधरी एवं प्रो. प्रीति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुरिंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी रचनात्मकता में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस अवसर पर प्रो. अनिल कुमार डा. प्रवीण सिंह और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *